खोदावंदपुर से मजदूरी करने बेंगलुरु जा रहा युवक ट्रेन से गिरकर हुआ लापता, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर से मजदूरी करने अपने साथियों के साथ बेंगलुरु जा रहा युवक रास्ते में ट्रेन से गिर गया. ट्रेन से गिर गये युवक की पहचान फफौत पंचायत के चकवा गांव स्थित वार्ड 13 निवासी कैलाश महतो का 17 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही लापता युवक के परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है. लापता युवक के बड़े भाई नीतीश कुमार ने फोन पर बताया है कि वह और उसका छोटा भाई धीरज अपने कई अन्य साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए बेंगलुरु जा रहा था. वह 16 जून को बेंगलुरु जाने के लिए अपने घर से निकला था. उसने 17 जून को दानापुर में दानापुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस गाड़ी पकड़ी. गाड़ी में काफी भीड़ व गर्मी होने के कारण वह गेट पर बैठा हुआ था. रास्ते में बैतूल एवं जबलपुर स्टेशन के बीच वह चलती गाड़ी से कहीं नीचे गिर गया, जिसे उसके अन्य साथियों ने देखा. उसके साथियों ने ट्रेन रुकवाने के लिए हल्ला किया, परन्तु ट्रेन नहीं रुक सकीं. अगले स्टेशन पर उतरकर जब लोगों ने धीरज की खोजबीन की तो उसका कुछ अता पता नहीं चल सका. इस घटना से लापता युवक की मां अनिता देवी, पिता कैलाश महतो व उसके भाई- बहन का रो रोकर बुराहाल हो गया है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.