खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को दौलतपुर पंचायत के श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी चलकी में रामायण नवाह पाठ को लेकर गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा यज्ञ स्थल से दौलतपुर मोक्कर्री चौक से बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए बाड़ा गांव स्थित बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. उसके बाद शोभायात्रा पुनः गाजेबाजे के साथ उसी रास्ते से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया.कलश शोभायात्रा में 101 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए राम जानकी ठाकुरबाड़ी चलकी के महंथ रामलखन दास जी चतुर्भुजी ने बताया कि अषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा दुर्गा पूजनोत्सव एवं रामायण नवाह पाठ को लेकर सोमवार को कलशयात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जो आगामी 27 जून तक चलेगा. उन्होंने बताया कि 19 से 27 जून तक प्रत्येक दिन शाम 6 बजे से गुरुद्वारा आयोध्या धाम के कथावाचिका लीला देवी के द्वारा रामकथा किया जायेगा. तथा 20 जून को सुबह छह बजे से राम जानकी रथ यात्रा एवं नगर परिक्रमा किया जायेगा. यज्ञकर्ता ने बताया कि 28 जून से 2 जुलाई तक शाम छह बजे से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. साथ ही दो जुलाई को ही सुबह सात बजे से गुरुपूजा एवं शाम चार बजे से सीताराम, सीताराम, सीताराम की धुन से अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. जो तीन जुलाई की शाम में संपन्न हो जायेगा. उन्होंने बताया कि चार जुलाई को शाम चार बजे यज्ञ की पूर्णाहुति एवं विसर्जन के बाद कलश धारी भंडारा किया जायेगा. महंथ ने बताया नौ दिवसीय यज्ञ में इस्कॉन मुम्बई के कथावाचक देवराज जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन आरती की जायेगी.वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक रामकृष्ण पोद्दार ने बताया कि बाबा राम लखन दास रामजानकी ठाकुरबाड़ी चलकी में सन् 1960 ईस्वी से यहां के महंथ हैं. उन्होंने बताया कि समस्त ग्रामवासियों की यही कामना है कि इस नवाह यज्ञ से शांति, सुख, स्मृद्धि मिले. मनुष्य में अच्छा विचार हो और कोरोना महामारी जैसी बीमारी पुनः नहीं आवें, इसकी कामना की गयी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दौलतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, अभिषेक कुमार ललन, ग्रामीण राजेन्द्र प्रसाद महतो, रामचन्द्र पंडित, अरुण महतो, जयनारायण पासवान, हीरा कुमार, जानकी देवी, रेखा देवी, संजीव कुमार भारती, शिवशंकर दास, मनोज कुमार सहित अनेक लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.