बेगूसराय। गत रविवार को लोहिया नगर स्थित बाइक कंप्यूटर के सभागार भवन में 15 दिवसीय डांस प्रतियोगिता समर कैंप के समापन समारोह के अवसर पर चयनित प्रतिभागी बच्चों को डांस बीट एकेडमी मुगेंरीगंज के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 17 प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें से 10 बच्चे चयनित हुए। इन सभी बच्चों को डांस बीट एकेडमी की ट्रेनर श्रुति वर्मा ने 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया था। मालूम हो कि इस डांस कला के क्षेत्र में श्रुति वर्मा बहुत कम दिनों में अपनी अनोखी पहचान इस जिले में ही नहीं, बल्कि सूबे बिहार में बना चुकी है। इसके पिता संजीत श्रीवास्तव भी इस जिले के जाने- माने पत्रकार हैं और श्रुति वर्मा की मां एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका है। इस समर कैंप के समापन समारोह कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन संयुक्त रूप से पूर्व मेयर यूपी सिंह, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेंद्र कुमार सिंह, उप चेयरमैन कमल किशोर सिंह, जिले के शिक्षाविद डॉ भगवान प्रसाद सिंह, एस के महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्वपना चौधरी, आईएमए के सचिव सह हर्ट रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन चौधरी व एकेडमी कमेटी के अध्यक्ष समीर शेखर, सीने अभिनेता अमिय कश्यप, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा व वाइट कंप्यूटर के डायरेक्टर संजय सिंह ने किया। डांस बीट एकेडमी के बच्चों में सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार ऋषि, द्वितीय ख्याति तथा तृतीय पुरस्कार इसिका को दिया गया। वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार मेहल, द्वितीय वीर और तृतीय पुरस्कार राधिका को दिया गया। वही पाखी अभिशी, वैष्णवी और श्रेया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं इस समर कैंप के सफल संचालन के लिए बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह, रंग निदेशक चंदन सोनू, और अमन वर्मा को भी डांस एकेडमी के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मेयर यूपी सिंह ने कहा कि कला, नृत्य और संगीत के क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चे काफी अच्छे कर रहे हैं। वैसे बच्चों को थोड़ा और प्रोत्साहन देने की जरूरत है। उन्होंने डांस बीट एकेडमी के ट्रेनर श्रुति वर्मा को इसके लिए ह्दय से शुभकामनाएं दिए। सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के प्रतिभा को देखकर ऐसा लग रहा है कि समर कैंप में बच्चों ने काफी लगन और मेहनत से डांस को सीखा है। वहीं डॉ रंजन चौधरी ने एकेडमी के ट्रेनर और बच्चों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कई अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।