खोदावंदपुर: विश्व योग दिवस पर आहूत कार्यक्रम की तैयारी को लेकर की गयी बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. आरोग्य भारती के सौजन्य से होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिसर में सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुयी. संगठन के जिला उपाध्यक्ष व रोसड़ा निवासी डॉ रामप्रीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विश्व योग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में सुबह 5 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में रोहित कुमार, अवनीश कुमार, सुंदरेश कुमार उर्फ बबलू, राम कृष्ण कुमार, विपिन कुमार, संजीत कुमार, अमित कुमार, चंद्रशेखर कुमार, उमा कुमार, मणिकांत कुमार एवं राकेश रौशन आदि मौजूद थे.