बेगूसराय। बिहार में पूर्ण शराबबंदी रहने के बावजूद भी शराब तस्कर शराब लाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका ताजा मामला छौडाही ओपी क्षेत्र की है, जहां छौडाही थाने की पुलिस ने शराब ट्रक से लाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर ऐजनी पंचायत के बेंगा गांव के बहियार से ट्रक से शराब तस्कर द्वारा अनलोड करने के पहले तीन गाड़ी के साथ 133 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपया बतायी जा रही है. छौडाही ओपी की पुलिस ने ट्रक से 133 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन वाहन को भी जप्त किया है. बरामद किए गए सभी शराब पंजाब राज्य से निर्मित है, जिसमें बिना नंबर की पिकअप भान, एक मैजिक बंद बॉडी बीआर 19जीए-1624 और एक ट्रक जिसका नंबर यूपी-14केटी/8401 है, तीनों में पंजाब निर्मित इंपिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब लदा है. तीनों वाहन मिलाकर 750 एमएल का 78 कार्टून में 468 बोतल, 375 एमएल का 48 कार्टून में 576 बोतल एवं 180 एमएल का 7 कार्टून में 168 बोतल कुल 1212 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. फिलहाल पुलिस ट्रक नंबरों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, छौड़ाही ओपीध्यक्ष पवन कुमार सिंह, एसआई सुभाष चंद्र प्रसाद दल बल के साथ शामिल थे. इसकी जानकारी एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने दी है.