खोदावंदपुर: पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम *घटना फफौत पंचायत के तारा गांव की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक की आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित वार्ड सात निवासी सुलो महतो का 23 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक की शादी लगभग दो माह पूर्व ही समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत सुरौली गांव में हुई थी. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था और वह दो भाइयों में सबसे बड़ा व काफी मिलनसार प्रवृत्ति का था. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश सोमवार की देर शाम पारिवारिक कलह में विषपान की गोली खा ली, परिजनों ने तत्क्षण उसे ईलाज के लिए दलसिंहसराय ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मंगलवार की अहले सुबह उसे मृत घोषित कर दिया. ससुराल वालों, ग्रामीणों व सामाजिक लोगों के हस्तक्षेप के बाद शव का दाह संस्कार बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट स्थित समशान घाट में कर दिया गया. इस घटना से मृतक के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.