खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में मंगलवार को रुपये के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी महिला को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां वह जीवन मौत से जूझ रही है.जख्मी मिर्जापुर गांव के वार्ड नौ निवासी अशोक दास के 28 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी है. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय महतो के पुत्र संतोष कुमार व अशोक दास की पत्नी लक्ष्मी देवी के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर नोकझोक होने लगी और दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज व मारपीट की घटना घटी, जिसमें लक्ष्मी देवी गंभीर रुप से घायल हो गयी. जख्मी महिला द्वारा घटना की लिखित शिकायत खोदावन्दपुर पुलिस से की गयी है.पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.