खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को खोदावन्दपुर में पायनियर कंपनी ने प्रवक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आगत अतिथियों के द्वारा केक एवं फीता काटकर किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक कंपनी के कपिल श्रीवास्तव, अंजनी कुमार व अमित कुमार ने कोर्टेवा एग्रीसाइंस के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही पायनियर बीज कंपनी के द्वारा शंकर 27पी37 धान की विशेषता और नर्सरी लगाने की तरीका भी बताया गया. प्रशिक्षकों ने आगामी धान की फसल में लगने वाले बीमारी की रोकथाम के बारे में भी किसानों को विस्तृत जानकारी दी. वहीं कंपनी के अधिकारी अरविंद कुमार ने धान के उत्पादन एवं उसके विशेषताओं के बारे में बताया कि 27पी37 शंकर धान की बाली लंबी होती है और हर मौसम में ज्यादा उपज, वजनदार व चमकदार दाना होता है. जिससे किसानों को उत्पादित धान को बेचने में आसानी व मुनाफा अधिक मिलती है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में छौड़ाही, चेरिया बरियारपुर एवं खोदावंदपुर के किसान प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार, कन्हैया कुमार, पिंटू कुमार, मनीष कुमार, चंदन कुमार, शिव कुमार महतो, सरोज कुमार, पवन महतो, साजन कुमार, अजय महतो, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार सहित अनेक किसान मौजूद थे.