छौड़ाही: ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम *घटना दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर पतला गांव के समीप की*

छौड़ाही/बेगूसराय। शनिवार की देर शाम ससुराल जा रहे एक बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी और गंभीर रुप से जख्मी बाइक सवार युवक को इलाज के लिए स्थानीय नीजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान राटन गांव के वार्ड 12 स्थित चक्करघट्टी निवासी दिनेश महतो का पुत्र मिथिलेश कुमार महतो के रूप में की गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ पर पतला गांव के समीप अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने पीछे से बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि चौफेर गांव अपने ससुराल जा रहे युवक की उस समय दर्दनाक मौत हो गयी, जब वह अपने ससुराल चौफेर से महज पांच सौ मीटर ही पीछे था. और ठोकर मारनेवाला अज्ञात चार पहिया वाहन चालक मौके वारदात से भागने में सफल रहा. मृतक युवक का एक मात्र ढाई साल का पुत्र है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों व ससुराल वालों में कोहराम मच गया. इस घटना से मृतक के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.