मोकामा में ठनका गिरने से खोदावंदपुर के मजदूर की हुई मौत, शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार की सुबह मोकामा में बारिश के साथ ठनका गिरने से खोदावंदपुर के एक मजदूर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव स्थित वार्ड तीन निवासी बाबू प्रसाद उर्फ किराय यादव का 25 वर्षीय पुत्र हरिंद्र कुमार यादव है. इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां अनिता देवी अपने वार्ड की वार्ड सदस्या है. परिजनों ने बताया कि हरिंद्र मोकामा में एक ईंट भट्ठा पर रहकर मजदूरी करता था. काम करने के दौरान ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी.और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में उसे पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया.मंगलवार की देर शाम मृतक मजदूर का शव मसुराज गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. युवक की मौत से उसकी मां अनिता देवी, पत्नी मौसम देवी व पिता बाबू प्रसाद यादव का रो रोकर बुराहाल है. मृतक के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे लोगों के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक के दो संतान हैं, जिसमें तीन वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी व एक वर्षीय पुत्र रीति राज शामिल है. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.