राजद ने खोदावन्दपुर प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का किया आयोजन, दौलतपुर पंचायत के सामुदायिक भवन चलकी परिसर में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा खोदावंदपुर प्रखंड स्तरीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया. दौलतपुर पंचायत के सामुदायिक भवन चलकी परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी ने की. जबकि मंच संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो ब्रजनंदन यादव ने किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राजद के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर रूढ़िवादी विचारधारा और अंधविश्वास के प्रखर विरोधी थे. उन्होंने विज्ञान और विवेक के कसौटी पर कसे और परखे विचार के संवाहक थे. उन्होंने समतामूलक समाज के निर्माण तथा विज्ञान और विचार के कसौटी काम करने संदेश दिया तथा अंत्योदय उत्थान का नारा दिया.आज के परिवेश में केंद्र की पूंजीवादी और सामन्ती सरकार अंधविश्वास साम्प्रदायिक भेदभाव और उन्माद पैदा कर समाज को खंडित करना चाहता है. इस परिस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल चुप नहीं बैठ सकती. राजद ने केंद्र की देश विरोधी, समाज विरोधी और सद्भाव विरोधी सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया है. जरूरत है कार्यकर्ताओं को घर- घर जाकर पार्टी के नीतियों को प्रचारित करने की.केंद्र जनविरोधी नीतियों से होने वाले नुकसान को जनता को बतावें. संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में दल के सभी कार्यकर्ता भाजपा मुक्त भारत बनाने के लिए अभी से समर्पित हो जायें, तभी हम अम्बेडकर की विचारों की रक्षा कर सकेगें. कार्यक्रम को राजद के प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र कुमार कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष फैजुर रहमान, प्रधान महासचिव रामसखा महतो, नेत्री कुमारी सावित्री कुशवाहा, वीणा झा, विधायक प्रतिनिधि विजय कुशवाहा, खोदावन्दपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण उर्फ दीपक, वरिष्ठ नेता त्रिवेणी महतो, साहेब पासवान, मोहम्मद अली हसन, सागर सहनी, मनोज यादव, भूवन कुमार प्रियरंजन, रंजीत सहनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.