खोदावन्दपुर: राजद नेता अलाउद्दीन के असामायिक निधन पर शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मटकोरा टोला निवासी व राजद के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अलाउद्दीन का असामायिक निधन उनके पैतृक आवास पर हो गया. वे लगभग 70 वर्ष के थे और विगत कई महिनों से बीमार चल रहे थे. जिनकी इलाज पटना से चल रही थी. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद सुभान, पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरंपच नवीन प्रसाद यादव, उपसरपंच दिनेश चौधरी, उपमुखिया राकेश रामचंद महतो, समाजसेवी राम गुलजार महतो, राजेश कुमार, मोहम्मद नसीम, प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहम्मद जियाउर रहमान उर्फ सैफी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, लोजपा के रामप्रकाश चौधरी, माले नेता अवधेश कुमार, रालोजद के तरुण कुमार रोशन, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार, अवनीश कुमार पिंटू, माकपा, भाकपा सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की.