नौकरी के नाम पर झाँसा देकर अपहृत युवक को छौड़ाही पुलिस ने किया बरामद, औरंगाबाद से एक चार पहिया वाहन के साथ तीन अपहरणकर्ता को भी किया गिरफ्तार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एकम्बा पंचायत अंतर्गत डीही गांव के अपहृत युवक को छौड़ाही पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर एक चार पहिया वाहन के साथ औरंगाबाद से तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बावत स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड दो निवासी राम खेलावन यादव के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद यादव को गत 22 मई 2023 को मोबाइल फोन से अपराधियों ने नौकरी देने का झांसा देकर पटना बुलाया, जैसे ही नौकरी की लालसा में उक्त युवक पटना पहुँचकर जब फिर से मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसे गया आने को कहा गया. उसके बाद युवक अरविंद यादव गया पहुंचकर संपर्क किया. उसके बाद अपराधियों ने उसे अपने कब्जे में लेकर सुनसान बहियार में ले गया और बुरी तरह से युवक की पिटायी की. फिर अपहृत युवक के पत्नी के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं ने छह लाख नगद रुपये फिरौती की मांग की. जैसे ही युवक के अपहरण होने और फिरौती माँगने की बात परिवार में पहुँची तो खलबली मच गयी. तत्काल पंचायत के मुखिया समेत अन्य बुद्धिजीवी को इसकी सूचना दी गयी. ग्रामीणों ने बिना विलंब किये पुरे घटनाक्रम की सुचना छौड़ाही पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार एवं मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुये अपराधी का मोबाइल नंबर के आधार पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी. अपहृत युवक के मुताबिक हर चार घंटे पर अपराधी जगह परिवर्तन करते रहते थे. परिजन के मुताबिक 50 हजार रुपये नगद अपराधी के खाते में ट्रांसफर किया गया और 6 लाख का डिमांड अंत तक करते रहें और पुलिस ने अपनी मुहिम चलाकर तीन अपहरणकर्ता और जिस वाहन से युवक को लेकर फरार हो रहा था, उस टाटा इंडिगो BR02S- 8974 नंबर की सफेद रंग की गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. फिलहाल मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन घटना की पुष्टि करते हुये अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ कहा अभी पूछताछ जारी है.