खोदावंदपुर/बेगूसराय। मध्य विद्यालय के प्रधान इस वर्ष गर्मी छुट्टी का आनन्द नहीं उठा सकेंगे. गर्मी छुट्टी की अवधि में समर कैंप लगेगा, जिसमें वर्ग षष्ठ एवं सप्तम के छात्र- छात्राओं के क्षमता संवर्धन की जांच की जायेगी. अपर शिक्षा सचिव के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को बीआरसी खोदावन्दपुर में इस मुद्दे को लेकर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बीईओ दानी राय ने एक बैठक आयोजित कर विस्तार से जानकारी दी.इस बैठक में लेखापाल विनोद कुमार, विद्यालय प्रधान पन्नालाल रजक, विजय कुमार, इन्द्रदेव कुमार, प्रभाकर नवीन, वरुण कुमार समेत प्रखंड क्षेत्र के 33 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया.