खोदावंदपुर/बेगूसराय। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाड़ा की प्रखंड शिक्षिका रीना कुमारी का नियोजन रद्द कर दिया गया है.निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने के कारण उनकी सेवा समाप्त कर दी गयी है. शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा इस आशय का पत्र जारी किया गया है. इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गयी है. इसकी पुष्टि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद शाहजहां आलम ने की है.