खोदावन्दपुर में अलग-अलग गांवों से एक वृद्ध महिला व एक किशोर लापता, परिजन परेशान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दो अलग- अलग गांवों से एक वृद्ध महिला एवं एक किशोर गायब हो गया है.इस घटना से इनके परिजन काफी परेशान हैं.परिजनों ने गुमशुदगी से संबंधित सूचना स्थानीय पुलिस को भी दिया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघौल पंचायत के वार्ड आठ निवासी विवेक कुमार झा का 16 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार झा उर्फ चिक्कू विगत 19 मई से अपने घर से गायब है. वहीं दूसरी ओर बरियारपुर पूर्वी गांव के उत्तिम पंडित की 65 वर्षीया पत्नी सरोवती देवी पिछले 17 मई से अपने घर से लापता हैं.अपने आस-पास के गांवों व बाजारों के अलावे सभी रिश्तेदारों के यहां भी काफी खोजबीन करने के बाद भी इन गुमशुदा लोगों का कुछ अता पता नहीं चल सका.