खोदावन्दपुर क्षेत्र में अलग-अलग हुए सड़क दुर्घटना में दो जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया.पहली घटना बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सीमान चौक के समीप घटी.जहां स्कूटी एवं बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी. जिससे एक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी स्वर्गीय रामबालक पासवान का पुत्र रामसिंह पासवान के रुप में की गयी. जबकि दूसरा बाइक चालक ठोकर मारकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी रामसिंह पासवान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.
वहीं दूसरी घटना बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट के समीप घटी, जहां साइकिल सवार युवक मिर्जापुर चौक से पीसीसी सड़क होकर तटबंध की ओर जा रहा था, तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर गया. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी साईकिल सवार की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गाछी टोल निवासी ब्रहमदेव यादव का पुत्र गुलाब कुमार के रुप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी.और जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज चल रही है.