खोदावन्दपुर में राजद के एक मजबूत स्तंभ थे स्वर्गीय रामप्रकाश दास, सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर में राष्ट्रीय जनता दल के एक मजबूत स्तंभ स्वर्गीय राम प्रकाश दास थे.इनका इस तरह से चले जाना राजद परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना असंभव है. वे ताउम्र राजद का सच्चा सिपाही बनकर शोषित पीड़ित व वंचितों की सेवा की. उपर्युक्त बातें बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने कहीं. उन्होंने सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय दास के तैल चित्र पर पुष्प माल्यार्पण करते हुए कहा राजद नेता स्वर्गीय दास के सम्मान में एस एच 55 से खोदावंदपुर पशु अस्पताल होते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी तक जाने वाली सड़क का नामकरण राम प्रकाश दास के नाम से करने के लिए प्रयास करने की घोषणा की. वहीं साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने कहा कि राम प्रकाश दास राजद के समर्पित नेता थे. उन्होंने समर्पित भाव से जीवन के अंतिम क्षण तक राजद को मजबूत किया. उनके निधन से हमने एक अपना मजबूत अभिभावक को खो दिया है.जिसका निकट भविष्य में पार्टी की क्षतिपूर्ति करना संभव नहीं है. इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता सुदर्शन सिंह ने कहा स्वर्गीय राम प्रकाश दास राजद नेता थे, लेकिन वह सर्वदलीय नेता भी थे. समाज के शोषित वंचितों की सेवा से ऊपर उठकर काम किया करते थे. इससे पूर्व आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जदयू नेता चंद्रशेखर महतो ने की, जबकि मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो ने किया. श्रद्धांजलि सभा को बिहार सरकार के पूर्व गन्ना राज्य मंत्री अशोक कुमार, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि विजय कुशवाहा, राजद के वरिष्ठ नेता प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजय कुमार सुमन, रामसखा महतो, साहेब पासवान, राम सागर सहनी, रामप्रीत यादव, योगेन्द्र चौधरी, राजद नेत्री कुमारी सावित्री कुशवाहा, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, भाकपा नेता जागेश्वर राय, माले नेता अवधेश कुमार, माकपा नेता नेतराम यादव, रामकिशोर सिंह, कॉग्रेस नेता अजीत झा, उमेश प्रसाद गुप्ता सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय दास के तैल चित्र पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. राजद कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर समाज के शोषित पीड़ित जनता की सेवा करने एवं राजद को और मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया.