खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर के युवक की चेन्नई में वॉलीबॉल खेलने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ जाने से बुधवार की देर शाम मौत हो गयी. युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक खोदावंदपुर पंचायत के बजही गांव स्थित वार्ड एक निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चन्द्रेश्वर प्रसाद राय का 38 वर्षीय इकलौते पुत्र राहुल कुमार है. मृतक युवक का शव चेन्नई से उसके पैतृक गांव लाया जा रहा है. घटना के संदर्भ में मृतक युवक के पिता ने बताया कि राहुल चेन्नई में जोहो कंपनी में मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत था.वह चेन्नई में वर्ष 2012 से ही रह रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक राहुल की दो पुत्रियां है, जिसमें 8 वर्षीया आहाना राय व 3 वर्षीया आद्या राय शामिल है.राजकीयकृत मध्य विद्यालय खोदावंदपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त चन्द्रेश्वर प्रसाद राय व उनकी पत्नी माला देवी पर अपने इकलौते पुत्र की असामायिक मौत से विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक की पत्नी नेहा कुमारी अपने पति के वियोग में रोते रोते पागल सी हो गयी. उसके माता- पिता व बहन अनिला भारती का रो रोकर बुराहाल है.पीड़ित परिवार के कमाऊ जवान सदस्य की मौत से पूरे बजही व मटिहानी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.मृतक के परिजनों को सांत्वना देने वाले ग्रामीणों एवं शुभचिंतकों की आंखें भी नम हो रही हैं.