खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया दीपोत्सव

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय के समीप जदयू कार्यकर्ताओं ने भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर जदयू नेता राम पदारथ महतो, धर्मेन्द्र कुमार, रंजीत पासवान, ब्रजेश पासवान, मदन सहनी, गोपाल गुप्ता, सुनील पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर यह दीपोत्सव मनाया गया है. वहीं आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जदयू नेता मनीष कुमार कुशवाहा ने कहा कि दीपोत्सव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन- जन तक पहुंचाने के लिए 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश में उनकी जयंती मनायी जायेगी और उनके द्वारा लिखी गयी संविधान के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. बाबा साहब दलित, शोषित वंचितों की एक आवाज थे. उनके द्वारा लिखी गयी संविधान को आज संपूर्ण देशवासी धूमधाम से मनाते हैं. बाबा साहब एक राष्ट्र निर्माता भी थे. उन्होंने सपना देखा था की मेरे भारत में लोकतंत्र की नीव जो संविधान से लिखी गयी है. उस संविधान संस्थाओं को अंतिम पायदान के व्यक्तियों तक संवैधानिक लाभ मिले, दबे कुचले भी इस आरक्षण पद्धति का लाभ लें. जिससे समाज के सभी वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व मिल सकें.