बेगूसराय। बेगूसराय में अपराधी अभी बेलगाम है। आये दिन लोगों की हत्या करने से अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस के वर्दी का थोड़ा सा भी खौफ अपराधी को नहीं है। इसका ताजा मामला बेगूसराय के नगर थाना / रतनपुर ओपी क्षेत्र के इटवा-पिपरा रोड की बतायी जा रही है। जहां अपराधियों ने एक प्राइवेट गार्ड को गोली मारकर हत्या इटवा- पिपरा रोड में करके हथियार लहराते हुए बाइक से चलते बने। मृतक व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल/ सिंघौल ओपी क्षेत्र के इटवा नगर निगम के वार्ड नंबर 16 निवासी स्वर्गीय फुलेना कुमार के 46 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार उर्फ राजू के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक राजू अपने इटवा घर से खाना खाकर पांव पैदल ही एक मारवाड़ी के यहां रात्रि में नाइट गार्ड का डियूटी करने के लिए जा रहा था। इसी बीच घर से निकलने के बाद इटवा पिपरा रोड पर घात लगाए हुए बाइक सवार अपराधियों ने उसके सीने में एक गोली दाग दी। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिरा और छटपटा कर उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक राजू कई वर्षों से शहर में एक मारवाड़ी के घर पर प्राइवेट गार्ड की नौकरी करता था। ग्रामीणों ने पूछने पर बताया कि वह बहुत ही सज्जन व सुशील व्यक्ति था, उसको किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पुत्रों में रजनीश 20 वर्ष का और दूसरा भाई रवीश 18 वर्ष का तथा एक पुत्री प्रीती कुमारी जिसकी शादी हो चुकी है। बडा भाई रजनीश अभी बेगूसराय जेल में बंद है। वहीं घटना की सूचना पाकर रतनपुर ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के बाद मामले की तफ्तीश में जुट गई है। सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचकर मैंने ग्रामीणों से पूछताछ की है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। घटना का कारण कुछ स्पष्ट ना पुलिस बता रही है और ना ही मृतक के परिजन, लेकिन घटना का कारण विशेष रूप से पता लगाने के बाद जो सामने आया है। मृतक के अपने परिवार के बीच कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर या कुछ अंदरूनी दुश्मनी का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस घटना के बाद घटना का पता लगा रही है, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।