प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने खोदावंदपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अलका कुमारी ने सोमवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया. बीपीआरओ ने सर्व प्रथम उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल कन्या समेत अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में भवन की कमी को दूर करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, शौचालय, चापाकल, बेंच समेत अन्य समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया.उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किये कि सभी समस्याओं का समाधान होगा, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों एवं पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह से बातचीत कर जमीन को अविलंब उपलब्ध करवाने की मांग की. मौके पर जेई अमित कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्राणी कुमारी, शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा, मिंटू कुमारी सहित अन्य शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे.