बेगूसराय। आज के परिपेक्ष में आप देखें तो पुलिस का जो काम है, वह बहुत ही चुनौती पूर्ण अब होते जा रहा है। लोगों को हम लोगों से बहुत अपेक्षाएं और बहुत उम्मीदें बढ़ रही है, इसके लिए हमलोगों को लगातार प्रोफेशनल अपने काम करने की शैली को, अपनी शरीर के फिटनेस को, मानसिक फिटनेस को, लगातार उन्नत करने की जरूरत है। यह बातें बेगूसराय के डीआईजी बाबूराम ने सोमवार को बीएसएपी के 59वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बीएसएपी 8 व 19 वाहिनी के पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कही। डीआईजी ने कहा की पहली बार मुझे बीएसएपी आठ में आने का मौका मिला तो मैं देख रहा हूं कि इस वाहिनी में इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही बढ़िया है, जो हमारे जवान हैं और तमाम पदाधिकारी गण है। आप लोगों के लिए एक अच्छा अवसर भी है कि आप लोग यहां पर आधारभूत संरचना का उपयोग करते हुए खुद को फिटनेस रख सकें। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से, मानसिक रूप से, अगर आप एक्सरसाइज करते हैं। यहां पर खेलकूद में भाग लेते हैं तो ना केवल आपके शरीर, बल्कि आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही हितकर होगा। डीआईजी ने बीएसएपी आठ के जवानों को उम्दा परेड का प्रदर्शन करने को लेकर बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1964 ई० में इस वाहिनी का स्थापना पटना में की गई थी।तब से लेकर आज तक इस वाहिनी ने बहुत ही चुनौती पूर्ण अवसरों पर अपनी अच्छी ड्यूटी का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि इन्हें नो केवल राज्य में ड्यूटी लगाई गई, बल्कि राज्य से बाहर जैसे जम्मू कश्मीर में भी ड्यूटी दी गई। वहां पर भी बहुत ही अच्छी से ड्यूटी का निर्वहन किया है। बीएसएपी आठ के समादेष्टा श्री हृदय कांत ने कहा इस वाहिनी के जवान को जम्मू कश्मीर के अलावे भारत पाकिस्तान के युद्ध के समय में भी ड्यूटी लगाया गया था। इस कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि डीआईजी बाबूराम व समादेष्टा श्री हृदय कांत और प्रथम परेड कमांडर इंस्पेक्टर संजय कुमार तीनों ने खुली जीप पर सवार होकर मैदान में परेड का निरीक्षण किया, उसके बाद मुख्य अतिथि ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। इसके पूर्व डीआईजी ने बीएसएपी शहीद स्थल पर पहले पुष्पांजलि कर अमर शहीद जवानो को सलामी दी तथा बीएसएपी के मैदान में डीआईजी और समादेष्टा दोनों ने मिलकर हरा पौधारोपण किया। इस स्थापना दिवस पर डीआईजी ने मैदान में आकाश में बलून का झूठे छोडा तथा पुलिस कर्मियों ने जमकर मैदान में पटाखे भी छोड़े। उस समय इस वाहिनी के जवान ने जो एक अनूठा उदाहरण पेश किया, वह अमूल्य है। इस अवसर पर डीआईजी बाबूराम और समादेष्टा श्री हृदय कांत के द्वारा वरीय अधिकारियों का आज्ञा का पालन कर अनुशासित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन बीएसएपी 8 के कुल 13 पुलिस कर्मियों ने जो किया, उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया गया। उनका नाम अ०नि०स० जनार्दन मांझी, हव० अस्फाक खां, सिपाही 150 मुकेश कुमार, सिपाही 288 सृष्टि सुमन, लिपिक नमिता कुमारी, सिपाही 364 पारस कुमार मिश्रा, सिपाही 373 अभिषेक कुमार, सिपाही 180 बृजेश कुमार, सिपाही 164 राजीव कुमार, सिपाही 447 अनुज ठाकुर, सिपाही 175 चंदन कुमार, सिपाही 366 मुन्ना कुमार और सिपाही 659 विभा कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बीएसएपी 8 के डीएसपी निशु मल्लिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया, तथा मंच का संपूर्ण संचालन गोपनीय शाखा के प्रवाचक राधेश्याम झा ने किया। मौके पर बीएसएपी 8 की डीएसपी वंदना, बीएसएपी 19 के डीएसपी संजय कुमार सुमन के अलावे पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश यादव, मंत्री धर्मेंद्र कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार, जी० पी० प्रभारी नरेंद्र प्रसाद, अनिल सिंह, हवलदार डीके सिंह, मंटून सिंह, संजय कुमार समेत कई अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।