नल जल योजना की आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों में दिखा काफी आक्रोश, मामला खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड एक स्थित बजही टोल की*

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड एक में विगत कई दिनों से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल नल की आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी में नल जल योजना का पाइप बुलडोजर से काट दिया गया, जिसके कारण जल का आपूर्ति ठप है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बताते चले कि खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक एस एच 55 से बजही, मटिहानी होते हुए मालपुर गांव तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें मानव बल के बदले बुलडोजर का उपयोग किया गया, जिसके कारण बजही में कई घरों का नल जल योजना का पाइप कट गया, लिहाजा मुहल्ले के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. वहीं कुछ ग्रामीण इधर- उधर से पानी लाने को विवश हैं. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इस संदर्भ में पंप संचालक को कहा गया तो उन्होंने ठेकेदार से बात करने की बात बतायी, लेकिन ठेकेदार भी बात को टाल मटोल कर रहे हैं. विगत एक माह से अधिक से यह समस्या जस के तस पड़ा हुआ है. वही दूसरी ओर खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड 8 में भी नल जल का पानी विगत एक महीनों से नहीं मिल रहा है. स्थानीय ग्रामीण पवन कुमार, आमोद कुमार, रामदेव महतो, अमरेश कुमार, कन्हैया कुमार, सुखदेव महतो, अजय ठाकुर एवं अर्जुन कुमार ने बताया कि हमलोग ठेकेदार और विभाग के कनीय अभियंता को कहते कहते थक चुके हैं. यदि आगामी 15 दिनों के अंदर पानी की आपूर्ति इस भीषण गर्मी में नहीं किया गया तो वेलोग एकजुट होकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जवाबदेही विभागीय अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन की होगी.