बेगूसराय/छौड़ाही। केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान छौड़ाही पहुँचे. केन्द्रीय मंत्री कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इससे पूर्व मंत्री श्री सिंह छौड़ाही के ब्लॉक रोड स्थित वर्मा भारत गैस एजेंसी परिसर पहुँचे, जहाँ भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत और सम्मान किया. इस दौरान वहाँ उपस्थित लोगों ने छौड़ाही में उपडाकघर की स्थापना अबतक नहीं हो पायी है. लिहाजा डाक से जुड़े लोगों को काम के लिये खोदावंदपुर अथवा अन्य जगह जाने की मजबुरी बनी हुयी है. आमलोगों की माँग पर केन्द्रीय मंत्री सिंह ने आशवस्त किया कि छौड़ाही को उपडाकघर में अविलंब बनाने के लिये साकारात्मक पहल किया जायेगा. उन्होंने जल निकासी की समस्या पर चर्चा करते हुये कहा कि हमलोग इस समस्या के निदान के लिये भारत सरकार में माँग रख रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार से समन्वय नहीं बैठ रहा है. स्थानीय किसानों ने हसनपुर चीनी मिल की शिकायत किया. गन्ना के लिये समय से चालान नहीं दिये जाने से लेकर गन्ना की कटाई में किसानों को परेशानी का सामना करने संबंधी समस्या पर हसनपुर चीनी मिल प्रबंधक तानाशाही की भूमिका की बात मंत्री सुनते ही दूरभाष पर हसनपुर चीनी मिल प्रबंधक को किसानों की समस्या का समाधान अविलंब करने का निर्देश दिया. हलांकि हसनपुर चीनी मील अब गन्ना पेराई बंद कर रहा है. ऐसे में चलान संबंधी शिकायतों का इस वर्ष फिलहाल कोई औचित्य नहीं रह गया है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश किसानों पर चलता है यदि किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया तो धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं केन्द्रीय मंत्री सिंह प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत चौफेर गांव में नरसिंह फूड आँफ इंडस्ट्रीज का उद्घाटन फीता काटकर किया. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की इस इंडस्ट्री के प्रोपराईटर जितेंद्र कुमार जीत के प्रयास से जिस उद्योग की शुरुआत आपने की है. उससे आपके सफलता के पीछे कई युवा की सफलता जुड़ी हुई है.
एक उद्योग से कई युवा को रोजगार मिलेगा. साथ ही उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बाड़ा के प्रबंधक आशीष सिन्हा की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं पर विश्वास कर जिस तरह लोन दिया यह काबिले तारीफ है. और युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा की मोदी सरकार के नेतृत्व में बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में सिमरिया सिक्स लाइन पुल, डबल लाईन, बेगूसराय में ओवर ब्रिज, तेल शोधक को दोगुना उत्पादन क्षमता देने, बंद पड़े फर्टिलाइजर को पुनर्जीवित करने से विकास की रफ्तार तेज होगी. उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर प्रहार करते हुये कहा कि सनातनी को समाप्त किया जा रहा है. बिहार में सनातन नहीं है,तो लोकतंत्र मजबूत है. सनातन ही समाप्त हो जायेगा तो लोकतंत्र विलुप्त हो जायेगा. कार्यक्रम समाप्ति के बाद शाहपुर पंचायत अंतर्गत भोजा गांव निवासी पत्रकार बलराम चौधरी के पिता रामकुमार चौधरी के निधन पर उनके निवास स्थान पर पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, सिंहमा मुखिया रामप्रीत ठाकुर, शिव शंकर राय, डॉ कलाम, अमर कुमार सिंह, सुचित पासवान, घनघोर राय समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.