खोदावंदपुर/बेगूसराय: विगत दिनों खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र से बरामद भारी मात्रा विदेशी शराब के मामले में नामजद आरोपी को वैशाली जिले के लालगंज थाना अंतर्गत शादुल्लाहपुर निवासी मथुरा शर्मा के पुत्र रीकेश कुमार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से खोदावन्दपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि रिकेश के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था, यह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात लालगंज पुलिस के सहयोग से रिकेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.