खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बुधवार की अहले सुबह खोदावन्दपुर के चौकीदार की बोधगया में प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. तथा दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस पदाधिकारियों की भीड़ उनके पैतृक आवास पर जुट गयी. मृतक चौकीदार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड तेरह निवासी 55 वर्षीय मुसहरु यादव हैं. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के पांच चौकीदारों का प्रशिक्षण बोधगया में चल रहा है.इसी बीच बुधवार की सुबह चौकीदार मुसहरु यादव स्नान कर खाना खाये और वर्दी पहनकर ट्रेनिंग हॉल में जाने वाले ही थे. तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर गये. स्थानीय चौकीदारों ने तत्क्षण उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है.उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के पांच चौकीदारों का प्रशिक्षण बोधगया में चल रहा है. जिसमें चौकीदार गांगो महतो, राम बहादुर दास, सुरेश पासवान, अवधेश पासवान, राजाराम पासवान एवं मुसहरु यादव प्रशिक्षण देने यहां से गये हुए थे. इसी बीच 5 अप्रैल की अहले सुबह अन्य चौकीदारों के द्वारा सूचना मिली कि चौकीदार मुसहरु यादव की अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. जिसकी सूचना मृतक चौकीदार के परिजनों को भी दे दिया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि चौकीदार मुसहरु काफी ईमानदार व अपने कार्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ थे.उनके निधन से पूरे थाना परिवार काफी मर्माहत है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. मुसहरु की मौत से उनकी पत्नी शोभा देवी दहाड़ मारकर रो रही थी. वहीं मृतक के पुत्र मनोज यादव, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, सनोज कुमार एवं पुत्री उषा देवी, रंजू कुमारी, संजू कुमारी, अविवाहित पुत्री रानी कुमारी के आंखों में भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. इस घटना से पूरे बरियारपुर पश्चिमी गांव एवं थाना परिसर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. सामाचार प्रेषण तक मृतक चौकीदार का शव बोधगया से उनके पैतृक आवास पर नहीं पहुंच सकी थी.