खोदावन्दपुर/बेगूसराय। गुरुवार की सुबह बाड़ा गांव में खाना बनाने के दौरान रसोईगैस में रिसाव हो जाने से घर में आग लग गयी, जिससे बाड़ा पंचायत के वार्ड 3 तीन निवासी स्व श्रीकृष्ण झा के पुत्र शम्भू दत्त झा के घर में रखें सभी सामाग्री जलकर राख हो गया. जबकि इसी घटना में स्व प्रद्युम्न झा के पुत्र मनीष झा का घर आंशिक रुप से जल गयी. आग लगने की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और घंटों तक अफरातफरी का माहौल बनी रही. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगने की घटना में उनके घर का बर्तन, अनाज, कपड़ा समेत अन्य सभी सामाग्री जल गया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन को भी दे दिया गया है.