खोदावन्दपुर पुलिस ने दो देशी कट्टा एवं चोरी की एक बाइक को किया जप्त, पुलिस को देखते ही अपराधी हथियार छोड़कर भागने में हुआ सफल *घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महुआ टोल की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस ने तीन अप्रैल की बीती रात बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के महुआ टोल तीन बटिया के समीप दो देशी कट्टा एवं दो बाइकों को जप्त कर लिया है. तथा पुलिस को देखते ही अपराधी हथियार एवं बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो बाइक को जप्त किया गया, जिसमें जप्त दोनों बाइकों की गहन जांच पड़ताल की गयी तो एक बाइक चोरी की निकली तो दूसरी बाइक बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी रामबाबू महतो के नाम से है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की बाइक समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव से गायब हुई थी, जिसका मामला विभूतिपुर थाने में दर्ज है. उन्होंने बताया कि गत सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधियों का जमावाड़ा बरियारपुर पश्चिमी गांव स्थित महुआ टोल में है, जो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. तत्क्षण अपने सहयोगी एसएई सुबोध कुमार व दल बल के साथ घटनास्थल के समीप पहुंचा तो देखा कि हथियार लहराता हुआ एक युवक अपने चार पांच साथियों के साथ खड़ा था. पुलिस गाड़ी को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे, पुलिस द्वारा अपराधियों के पीछा करने के दौरान अपराधी हथियार फेंककर फरार हो गया. घटनास्थल से दो बाइक और दो कट्टा बरामद कर लिया गया.फरार अपराधियो की पहचान बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी राम बाबू महतो के पुत्र संजीत कुमार, इसी गांव के अर्जुन महतो के पुत्र राजा कुमार एवं उनके ही तीन चार अज्ञात साथियों के रूप में किया गया है. पुलिस ने बताया कि संजीत कुमार हाल में ही जेल से बाहर निकला है. इस मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.