बेगूसराय। रविवार को सुहृद नगर स्थित सुह्द बाल शिक्षा मंदिर के प्रांगण में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय जी के पिताजी स्मृतिशेष रामदेव राय के द्वादश श्राद्धकर्म के मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उनके तैल चित्रों पर बारी बारी से अपनी पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर जिले के चर्चित गायक सच्चिदानंद पाठक के द्वारा उनके श्रद्धांजलि सभा में कई निर्गुण गीत की प्रस्तुति दी गयी। इस मौके पर उपस्थित श्रोता गण उनके निर्गुण गीतों को सुनकर भाव विभोर हुए और उनके नैनो से आंसू छलक पड़े। इस अवसर पर जिले के हास्य व्यंग कवि व जिले के साहित्यकार अलख निरंजन चौधरी ने स्मृतिशेष रामदेव राय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि रामदेव बावू एक असाधारण व्यक्तित्व के महारथी थे। इनका जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ था। इन्होंने तन मन लगाकर डॉ सुरेश प्रसाद राय एंव कनिष्क सुधीर राय जैसे दो पौधे को सीचा, और आगे बढाकर सुयोग्य नागरिक बनाया, जो जिले की गरिमा को निरंतर बढ़ाते रहने का कार्य कर रहे हैं। यह काबिले तारीफ है। एक गरीब बाप का बेटा जिले का नाम रोशन अभी कर रहा हैं। मैं इन्हें पिताजी के पद चिन्हों पर चलते रहने का निरंतर संदेश देता हूं, यही उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्मृतिशेष रामदेव बाबू के तेल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, भागीरथ प्रसाद राय, सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र नारायण सिंह, कांग्रेस नेता अभय कुमार सार्जन, रामविलास सिंह जदयू नेता चितरंजन सिंह कॉलेजिएट स्कूल के प्राचार्य समेत कई अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।