छौड़ाही/बेगूसराय। छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के तालीमुल इस्लाम मदरसा बखड्डा में शनिवार की शाम पवित्र रमजान के मुबारक मौके पर दावत-ए-इफ्तार का एहतेमाम किया गया. आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने कहा कि दावत-ए-इफ्तार पार्टी से आपसी भाईचारा काफी मजबूती के साथ प्रेम बढ़ता है. उन्होंने समस्त प्रदेश वासियों को पवित्र रमजान पर्व की ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी. वहीं बेगूसराय के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन सह जदयू के प्रदेश सचिव डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि बिहार में रमजान के पाक महीने में मुसलमान जहां खुदा की इबादत करते हैं. वहीं सामाजिक सद्भावना, संप्रदायिक सौहार्द, राष्ट्रीय एकता, शिक्षित तथा स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए जनता दल यूनाइटेड के अधिकारी व कर्मी हमेशा आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. जिससे समाज में हमेशा आपसी भाईचारा का वातावरण कायम रहें.इसी को लेकर यह इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. वहीं मुसलमान भाईयों ने कहा कि यह दावत-ए-इफ्तार पार्टी हर साल हमलोग मिलकर आयोजित करते हैं. और आगे भी करते रहेगें. मौके पर प्रखंड प्रमुख सतीश कुशवाहा, मंझौल के नवपदस्थापित एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, जदयू नेता विकास कुशवाहा, पंकज सिंह, हरेकृष्ण सिंह, मुकेश जैन, अकील अख्तर, रामनरेश आजाद, राजद नेता रामसखा महतो, प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजय सुमन, अरविंद कुमार, अली अहमद, रामलखन यादव, साहेब पासवान, मनोज यादव, रईस आलम, मोहम्मद बादशाह, मोहम्मद सैफी सहित सैकड़ों अकलियत भाईयों के अलावे पूरे चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के कार्यकर्तागण शामिल थे.