खोदावंदपुर/बेगूसराय। मुस्लिम भाई ईद पर्व को सामाजिक सौहार्द के साथ मनायें. असामाजिक तत्वों के द्वारा फैलाये जाने वाले किसी भी अफवाहों से सावधान रहें. साथ ही सोशल मीडिया से भी परहेज करें. यह बातें नवपदस्थापित एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने सोमवार को ईद पर्व को लेकर खोदावंदपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही. इस मौके पर बैठक में नये एसडीपीओ एस के रंजन का थाना कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें जोरदार स्वागत किया. वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में कुल 13 जगहों पर मस्जिद एवं ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की जायेगी. शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी ईदगाह स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, खोदावंदपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण उर्फ दीपक, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, पंचायत समिति सदस्य जुनैद अहमद, विनोद सहनी, सरपंच भोला पासवान, दिलदार हुसैन, पूर्व मुखिया टिंकू राय, कृष्णदेव चौधरी, समाजसेवी गोपाल पासवान, अवधेश कुमार, रामप्रीत महतो, अब्दुल कुद्दुस, शकील अहमद, कैलाश यादव, राम प्रकाश चौधरी, योगेंद्र चौधरी, नेतराम यादव, संतोष झा, मदन सहनी, मोहम्मद फूलहसन समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.