बेगूसराय: दावत-ए-इफ्तार: पैगाम ए अमन कमिटी के इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे डीएम- एसपी!

बेगूसराय। बिहार में रमजान के पाक महीने में मुसलमान जहां खुदा की इबादत करते हैं। वहीं सामाजिक सद्भावना, संप्रदायिक सौहार्द, राष्ट्रीय एकता, शिक्षित तथा स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए जिले में हमेशा पैगाम ए अमन कमिटी के सभी सदस्यगण आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। समाज में हमेशा आपसी भाईचारा का वातावरण कायम रहे। इसको लेकर हमेशा पैगाम ए अमन कमिटी के लोग आगे रहते हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन पन्हास स्थित गार्डन में किया गया। इस संबंध में पूछने पर पैगाम ए अमन कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद अहसन और सचिव डॉ रंजन चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह दावत ए इफ्तार पार्टी हर साल हम लोग मिलकर आयोजित करते हैं। यह गंगा यमुना का मिलन है इफ्तार पार्टी। इससे आपसी भाईचारा काफी मजबूती के साथ प्रेम  बढ़ता है। अध्यक्ष मोहम्मद अहसन ने डीएम और एसपी साहब के इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होने को लेकर जानकारी दिया कि किसी जरूरी कार्य को लेकर दोनों अधिकारी नहीं आए, लेकिन दोनों अधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को दी है। इस इफ्तार पार्टी में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व बेगूसराय की विधायक अमिता भूषण, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, डिप्टी मेयर अनिता राय, पैगाम ए अमन कमिटी के संरक्षक डॉ नलिनी रंजन सिंह, लोहिया नगर आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, विकास कुमार, डॉ राहुल कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रभात, डॉ राम जतन सिंह, डॉ रामाश्रय सिंह, डॉ बलबन, हास्य साहित्यकार अलख निरंजन चौधरी, जेडीयू नेता चितरंजन सिंह, जिप के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष नंदलाल राय, जेडीयू नेता राम विनय सिंह, कांग्रेस नेता रत्नेश टुल्लू, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, कांग्रेस अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष कमर अंसारी, निगम पार्षद उमेश राय, शगुफ्ता ताजवर, पत्रकार मोहम्मद आरिफ हुसैन समेत कई अन्य लोग शामिल हुये।