खोदावन्दपुर: सड़क हादसे में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम *आक्रोशित लोगों ने शव को खोदावन्दपुर थाना के समीप मुख्य पथ पर रखकर एस एच 55 को किया जाम*

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। सड़क हादसे में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत शुक्रवार की अहली सुबह हो गयी. महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव स्थित वार्ड 9 निवासी सुबोध सहनी की 35 वर्षीया पत्नी चांदनी देवी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को बेगूसराय से लाकर खोदावंदपुर थाना के समीप एस एच 55 पर रखकर सड़क जाम कर दिया.सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि दिये जाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ राघवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सुदीन राम, प्रशिक्षु एसआई सुबोध कुमार, अंजली भारद्वाज, एएसआई मुंजीत सिंह, समाजसेवी राम गुलजार महतो, अवधेश कुमार समेत कई लोग आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का काम किया, परंतु गुस्साए लोग अपनी मांग पर अड़े रहें. लगभग दो घंटे के बाद जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर सड़क जाम के कारण जामस्थल के दोनों ओर दर्जनों छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी, जिससे यात्रियों एवं राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.बताते चले कि 30 मार्च को मेघौल हाईस्कूल चौक से कुम्भी गांव जानेवाली मुख्य ग्रामीण पथ पर एमआरडी कॉलेज के समीप अनियंत्रित ट्रेक्टर ने सामने से स्कूटी में जोरदार ठोकर मार दिया था. इस दुर्घटना स्कूटी सवार चार लोग जख्मी हो गये थे. इस घटना में स्कूटी चालक मोहित कुमार, मधु कुमारी, अंशिका कुमारी सामान्य रुप से जख्मी हो गयी थी, जबकि इसी घटना में चांदनी देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया था.जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी चांदनी देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में उसके परिजनों ने बताया कि महिला ननद मधु एवं बाइक चालक मोहित के साथ भांजी अंशिका की दवा लाने मेघौल पेठिया आ रही थी. तभी रास्ते में ही यह हादसा हो गया. जख्मी महिला को बेगूसराय के एक नीजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसने अपना दम तोड़ दिया.
महिला की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुराहाल-
चांदनी देवी की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुराहाल है.मृतक की दो पुत्री व दो पुत्र हैं, जिसमें 13 वर्षीया पूनम कुमारी, 12 वर्षीया रुपम कुमारी, 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार व 7 वर्षीय रितेश कुमार शामिल हैं. ये सभी बच्चे अपनी मां के वियोग में लगातार रोए जा रहे थे. मृतका के पति सुबोध सहनी, ससुर राम उदगार सहनी, सास सगरी देवी का भी रो रोकर बुराहाल था.कुम्भी के ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का परिवार अत्यंत ही गरीब है. जो मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है.