खोदावंदपुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार चार लोग हुए जख्मी

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। गुरुवार की शाम मेघौल हाईस्कूल चौक से कुम्भी गांव जानेवाली मुख्य ग्रामीण पथ पर मलमल्ला गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार चार लोग जख्मी हो गयें. जख्मी सभी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने जख्मी सभी का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी चांदनी देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान कुम्भी गांव निवासी सुबोध सहनी की पत्नी चांदनी देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी, जबकि इसी घटना में कुम्भी के ही अशोक कुमार के पुत्र मोहित कुमार, मिथलेश कुमार की पत्नी मधु कुमारी व पुत्री अंशिका कुमारी सामान्य रुप से जख्मी हो गयी. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रैक्टर तेज गति से आ रही थी, तभी घटनास्थल के समीप स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे कुल चार लोग जख्मी हो गये हैं.वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी तथा क्षतिग्रस्त स्कूटी एवं ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया.