खोदावंदपुर: श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र सुधांशु ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम, परीक्षा परिणाम में टॉप 5 में हुआ शामिल* 481 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया पूरे बिहार में किया रौशन, परिजनों ने मिठाई खिलाकर जतायी खुशी*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के छात्र सुधांशु कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. उसे पूरे बिहार में पांचवां स्थान मिला है. सुधांशु की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का  माहौल है. चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कोरजाना गांव के मूल निवासी दिनेश सिंह एवं कुमकुम कुमारी के पुत्र सुधांशु के इस सफलता पर उसके परिजनों एवं विद्यालय के शिक्षकों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है. सुधांशु कुमार ने कुल 500 पूर्णांक में से 481 अंक प्राप्त किया है. फफौत पंचायत के मटिहानी गांव के मदन कुमार एवं श्याम कुमार का भगिना सुधांशु अपने ननिहाल मटिहानी गांव में रहकर ही पढ़ाई किया है. अपने दो भाइयों में सबसे छोटा सुधांशु यु पी एस सी की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण करने का लक्ष्य है. सुधांशु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव कोरजाना से प्राप्त किया है.सुधांशु की इस सफलता पर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी, रामेश्वर प्रसाद सिंह, अरुण कुमार झा, वर्तमान प्रधानाध्यापक मधुसूदन पासवान, शिक्षक न्यूटन प्रसाद वर्मा, रामाशीष महतो, सियाराम पासवान, अजय कुमार मंडल, राम विनोद पासवान, सुमित कुमार, सुरेंद्र चौधरी, सीमा कुमारी, रानी कुमारी ने अपनी शुभकामनाएं दी है.सुधांशु के ननिहाल मटिहानी गांव में उसके मां आशा कार्यकर्ता कुमकुम देवी, किसान पिता दिनेश सिंह, मामा मदन कुमार व श्याम कुमार, मामी रुपम देवी, अनिता देवी, गुड़िया देवी, बड़े भाई दिव्यांशु कुमार, फफेरा भाई राजकुमार आनंद, चाचा महेश सिंह समेत अन्य परिजनों व शिक्षकों ने ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. सुधांशु ने अपनी इस सफलता का सारा अपने श्रेय माता- पिता एवं शिक्षकों को दी है.