खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर क्षेत्र में गुरुवार को रामनवमी को लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के प्रांगण से निकाली गयी, जो मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए बरियारपुर पश्चिमी, मिर्जापुर, बाड़ा, दौलतपुर, सागी सीमावर्ती जीरोमाइल हनुमान मंदिर के समीप से वापस पुनः उसी रास्ते से होते हुए तारा चौक, सीमान चौक, खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय चौक से मेघौल गांव का भ्रमण करते हुए धर्मगाछी चौक तक पहुंची, उसके बाद शोभायात्रा मुख्य पथ होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कुमार ने कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के शुभ अवसर पर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. उन्होंने कहा कि पूर्व में बरियारपुर पश्चिमी गांव के रामविलास शरण के द्वारा रामनवमी के मौके पर पांव पैदल शोभायात्रा निकाला जाता था, उसे परिक्रमा कहते थे. उनके देहांत हो जाने के बाद गांव की परंपरा संस्कृति कैसे जीवित रहें, उसी को बचाने के लिए अब बाइक से शोभायात्रा निकाली जाती है. यहां के लोगों को पुरुषोत्तम राम भगवान के प्रति अटूट आस्था है. इसी का परिणाम है कि वेलोग राम जन्मोत्सव पर सभी भेदभाव को भुलाकर एकजुट हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि राम यदि दर्शन का विषय है, तो कभी-कभी प्रदर्शन का भी विषय है. वहीं अवनीश कुमार पिन्टू ने बताया कि शोभायात्रा में छोटे- छोटे स्कूली बच्चों के द्वारा राम दरबार की झांकी भी निकाली गयी, जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान की प्रस्तुति दी गयी.क्षेत्र में जगह-जगह शोभायात्रा के देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया. शोभायात्रा में उपमुखिया राकेश रामचंद महतो, शिक्षाविद रामकृष्ण, समाजसेवी राम गुलजार महतो, प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा, तरुण कुमार रोशन, रामप्रीत महतो, रामध्यान महतो, संतोष कुमार दास, राजाराम महतो, दयानंद प्रभाकर, पिंटू शर्मा, गौरव सिंह, नीतेश सिंह, सुंद्रेश कुमार बबलू, विपिन कुमार रविंद्र कुमार, डॉ हरेराम सिंह, अनिल कुशवाहा, अमित कुमार, बासो महतो समेत सैकड़ों बाइक चालक, आधे दर्जन चार पहिया वाहन के अलावे सनातन धर्म को मानने वाले सैकड़ों युवा श्रद्धालु शामिल थे. वहीं दूसरी ओर शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंझौल एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बीडीओ राघवेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद अयूब अली, प्रशिक्षु एसआई सुबोध कुमार दल बल एवं ग्रामीण पुलिस के साथ लगातार जायजा लेते रहें.