खोदावन्दपुर: बेलगाम स्विफ्ट कार झोपड़ीनुमा घर में घुसा, बाल बाल बचे लोग *घटनास्थल पर घंटों बनी रही अफरा-तफरी का माहौल*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला के समीप बुधवार की देर रात बेलगाम स्विफ्ट कार बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध से पलटते हुए नीचे झोपड़ीनुमा घर पर गिर गया. जिससे मोहम्मद ऐजूब का झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि घर के लोग बाल बाल बच गयें. इस घटना में कार चालक व एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी.और घंटों तक अफरातफरी का माहौल बनी रही. स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त कार से चालक एवं उनके सहयोगी को बाहर निकाला. कार चालक की पहचान खोदावन्दपुर पंचायत के मुसहरी गांव निवासी व उप मुखिया कामेश्वर महतो का पुत्र सौरभ कुमार एवं उसी के पड़ोसी रंजीत महतो के पुत्र अमरजीत कुमार के रुप में किया गया.घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी. हादसे में जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया. तथा क्षतिग्रस्त स्विफ्ट डिजायर बीआर09एइ 3105 को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि जख्मी दोनों युवकों को मेडिकल जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि होने पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.इस घटना में दरगाह टोला के मोहम्मद ऐजूब का पुत्र मोहम्मद शाहबाज के लिखित आवेदन पर चालक के विरुद्ध शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चलाने समेत अन्य धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सौरभ एवं अमरजीत को न्यायिक अभिरक्षा में गुरुवार को भेज दिया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है.