खोदावन्दपुर: टेन्ट संचालकों की बैठक में उठाया गया विभिन्न समस्याओं का मुद्दा, प्रखंड स्तरीय कमिटी का हुआ पुनर्गठन* *अर्जुन प्रखंड अध्यक्ष व सुरेन्द्र बने निर्विरोध सचिव*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। ऑल बिहार टेन्ट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन शाखा बेगूसराय के सौजन्य से रविवार को खोदावंदपुर प्रखंड स्तरीय टेन्ट संचालकों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित की गयी. राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने की, जबकि मंच का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने किया. इस मौके पर क्षेत्र के टेन्ट संचालकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से संघ के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया. तथा संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर खोदावंदपुर प्रखंड टेन्ट संचालक संघ का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध अर्जुन कुमार को प्रखंड अध्यक्ष, रंजीत कुमार को उपाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार को सचिव एवं शम्भू पंडित को कोषाध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम में संगठन के अरविंद कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, विक्रांत कुमार, शशि कुमार, सुरेश चौरसिया, नरेश कुमार आदि ने भी अपना उदगार व्यक्त किया. आगत अतिथियों का स्वागत कलम, डायरी, चादर एवं मालाओं से किया गया.