खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की बीती रात भगवानपुर थाना कांड के वांटेड आरोपी व टांरी निवासी राजकुमार महतो को खोदावंदपुर पुलिस के सहयोग से भगवानपुर थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपराधी प्रवृति का है, जो हत्या की घटना को अंजाम देकर पुलिस से बचने के लिए अपने ससुराल खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव महतो के यहां रह रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया.