खोदावंदपुर/बेगूसराय। अचानक हुई तेज बारिश से ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव लगा है. इससे राहगीरों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. इसका ताजा उदाहरण खोदावंदपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों के ग्रामीण सड़कों पर देखने को मिल रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत के वार्ड 4 और 6 की सीमावर्ती पर बनी ग्रामीण सड़कों पर लगभग 300 फुट की दूरी में पानी जमा हुआ है. इससे स्कूली बच्चों के अलावे राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती रहती है. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे बने नाली जाम हो जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. जिसके कारण नाली की पानी बाहर निकलकर ग्रामीण सड़क पर जमा हो जाती है, जिसके चलते पानी से अक्सर दुर्गंध निकलते रहती है. जलजमाव से दो, तीन व चार पहिया वाहन चालकों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस पथ में विजय चौधरी के घर के समीप से रामनंदन शरण के घर तक पानी जमा हुआ है. इसी पंचायत के वार्ड 5 और 6 की सीमा पर बनी पीसीसी सड़क पर भी 30 फुट की दुरी में पानी लगा हुआ है. इस वार्ड में राम प्रवेश चौधरी के घर से मदन चौधरी के घर तक भी जलजमाव है. वहीं राजकीयकृत मध्य विद्यालय खोदावन्दपुर के समीप वार्ड 8 में भी लगभग 150 फुट की दूरी में मुख्य पथ पर पानी जमा हुआ है. यहां अक्सर पीसीसी सड़क पर जलजमाव लगा रहता है. जिससे ग्रामीणों को दरवाजे पर बैठना भी मुश्किल हो गया है. वार्ड 4 व 9 की सीमावर्ती पर भी बनी मुख्य ग्रामीण पथ पर भी पुलिया व नाली जाम के कारण सड़क पर लगभग 50 फुट की दूरी में पानी जमा हुआ है. इसके अलावे भी कई टोले मुहल्ले व गलियों में भी पानी जमा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन से शिकायत की गयी, लेकिन किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझें. उन्होंने बताया कि जलजमाव की समस्या को लेकर विगत दिनों स्कूली बच्चों ने सड़क जामकर हंगामे भी किया था, परंतु स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन के द्वारा अभिलंब समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था. परंतु आज तक समस्या यथावत बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर सड़क किनारे बने नाली व पुलिया को साफ- सफाई करवाया जायेगा तो इस समस्या का हरसंभव निराकरण हो सकता है.