बेगूसराय। बेगूसराय जिले में अपराधी हत्या करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिश करने के बाद भी अपराधी लोगों की हत्या कर रहे हैं।शुक्रवार को यह घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया गांव निवासी विलैती यादव के 17 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर उसके शव को बलिया रेलवे ट्रैक के किनारे में फेंक दिया। इस संबंध में पूछने पर मृतक के बड़े भाई गजन यादव ने बताया कि अंकुश कुमार अपने घर में बैठा हुआ था, तभी किसी ने रात में उसे फोन कर अपने पास बुलाया। और उसके बाद उसे गोली मारकर बलिया रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। बड़े भाई ने बताया कि अपराधियों ने उसके शरीर में चार से पांच गोलियां दागी है। ग्रामीण चौकीदार की सूचना पर घर के परिजन जब रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंचे तो उनका भाई खून से लथपथ दिखा पर जैसे ही उसने नाम लेकर भाई को पुकारा वैसे ही उसके जख्मी भाई ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद मामले की सघन जांच में जुटी बलिया पुलिस-
घटना की सूचना पाकर बलिया डीएसपी कुमार वीरेन्द्र तथा बलिया थानाध्यक्ष सहित थाने के पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गये। इस घटना के बाबत पूछे जाने पर बलिया डीएसपी ने बताया कि किशोर के शरीर पर गहरे जख्म के निशान दिखे हैं, लेकिन देखने से गोली मारकर हत्या करने की बातें नहीं लग रही है। लेकिन कुछ बताना अभी जल्दी बाजी होगी। इसलिए शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बातें सही सामने आ जायेगी। वहीं घटना के बाद पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने पर उतारु हो गए, बाद में पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर इस मामला को शांत कराया और घटनास्थल पर से मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। समाचार प्रेषण तक हत्या के कारणों का कुछ खुलासा ना पुलिस कर सकी है और ना ही मृतक के परिजन। वहीं घटना के बाद बलिया थाने की पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।