खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की देर शाम बाबा अमरसिंह स्थान मेघौल परिसर में निषाद समाज के लोगों ने 79वीं शहादत दिवस पर वीर शहीद जुब्बा सहनी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. साथ ही निषाद समाज के लोगों ने अगले वर्ष से उनके शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया.इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता वैद्यनाथ सहनी ने कहा कि जुब्बा सहनी का जन्म 1906 ईस्वी में बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मीनापुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में निर्धन पांचु सहनी के परिवार में हुआ था. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान अंग्रेजी थाना इंचार्ज वाॅलर को जिन्दा जला देने पर तत्कालीन केन्द्रीय कारा भागलपुर में 11 मार्च 1944 को फांसी दे दी गयी थी. उन्हीं के शहादत पर 11 मार्च को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया है. कार्यक्रम को शिक्षक ओम शंकर कुमार, रंजीत सहनी, लालबाबू सहनी, ग्रामीण आलोक कुमार आदि ने संबोधित किया. मौके पर दिनकर कुमार, बांके सहनी, राजेश सहनी, कैलाश कुमार, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार समेत अनेक बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे.