खोदावंदपुर/बेगूसराय। पश्चिम बंगाल से भटककर खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पूर्वी गांव पहुंचे एक मनबुद्धि युवक को लोगों ने चोर समझकर उसके साथ मारपीट किया. लगभग दो तीन दिनों तक यह युवक भूखा प्यासा रहा. समाज कल्याण समिति बरियारपुर पूर्वी के अध्यक्ष रविशंकर कुमार व सदस्य दयानंद प्रभाकर की जब निगाह इस युवक पर पड़ी तो इस युवक का नाम पता पूछा गया. हिंदी बोलने में असमर्थ रहने के कारण इस युवक के पहचान में कठिनाई हुयी. बाद में कुछ बंगला भाषा बोलने पर इस युवक के पश्चिम बंगाल का होने का पता चला. उक्त युवक पश्चिम बंगाल के नवाबगंज जिला क्षेत्र के कमल बर्मन उर्फ भूट्टू के रुप में पहचान की गयी.समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने कलकत्ता में अपने परिचितों को इस घटना की जानकारी दी. संयोग से यह जानकारी इस युवक के परिजनों को मिल गयी. उसके बाद इस युवक के परिजन खोदावंदपुर थाना आये, जहां थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने इस युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. युवक की आंखें अपने परिजनों से मिलकर भर आयी. क्षेत्र में इस घटना की चर्चा हो रही है. आमजन सामाज कल्याण समिति के क्रियाकलापों की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.