खोदावन्दपुर: छह कट्ठा में मक्के की लहलहाती फसल को नील गाय ने किया बर्बाद, मामला दौलतपुर पंचायत के चलकी पोखर के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी पोखर के समीप छह कट्ठे में मक्का की लहलहाती फसल को नीलगायों ने बर्बाद कर दिया. फसल बर्बाद हो जाने से पीड़ित किसान ने अपना माथा पीट लिया है.पीड़ित किसान चलकी गांव के वार्ड 12 निवासी जद्दू महतो का पुत्र सिकन्दर कुमार है. पीड़ित किसान ने बताया कि वह यूको बैंक सागी से 50 हजार रुपये केसीसी का कर्ज लेकर खेती किया था, उसने 11 कट्ठे में मक्के की फसल लगायी थी, जिसमें से छह कट्ठे में लगी मक्के की लहलहाती फसल को गत तीन चार दिनों से रात्रि में नीलगायों के झुंड ने बर्बाद कर रहा है, अब उसके परिजनों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है. पीड़ित किसान ने बताया कि अपना जमीन नहीं रहने के कारण सालाना अनाज देने की दर से जमीन लेकर उसमें महाजनों से कर्ज उधार रुपये लेकर 11 कट्ठे में मक्के व गन्ने की फसल लगाये हैं, मक्के की फसल तैयार होने की स्थिति में है.इसी बीच रात्रि में नीलगायों की झूंड ने लगभग छह कट्ठे में लगी मक्के की लहलहाती फसल को बर्बाद कर दिया है. फसल क्षति होने से अब किसानों को महाजनों का कर्ज चुकाने की चिंता सताने लगी है. फसल बर्बाद होने की सूचना मिलते ही दौलतपुर पंचायत के उपमुखिया संतोष कुमार, ग्रामीण संजीत कुमार, रामदेव यादव, मंजू देवी, घोटन महतो सहित अनेक लोगों ने खेतों में जाकर नष्ट फसलों का जायजा लिया तथा विभागीय अधिकारियों एवं जिला प्रशासन से बर्बाद फसलों का जांच पड़ताल कर उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है.पीड़ित किसान ने बताया कि इसकी सूचना प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी दे दिया गया है.