खोदावंदपुर: मेघौल ट्रांसपोर्ट से ट्रक चोरी हो जाने का लगाया आरोप

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल गांव स्थित एक ट्रांसपोर्ट से ट्रक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित ट्रक मालिक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 12 स्थित नन्दीवन टोल निवासी पवन कुमार महतो का पुत्र दुर्गेश कुमार है.उसने खोदावन्दपुर पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि मेघौल गांव निवासी मनीष कुमार के जमीन में अपना ट्रांसपोर्ट चला रहे हैं. ट्रांसपोर्ट परिसर में ही अपना ट्रक बीआर09जीए- 8941 लगायें हुए थे. इसी बीच आठ मार्च को रात्रि आठ बजे के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक चोरी कर लिया गया. जब नौ मार्च की सुबह में ट्रांसपोर्ट पर लाया तो ट्रक गायब पाया. तब जाकर आसपास में ट्रक की काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका.गाड़ी मालिक ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत करने के बावजूद स्थानीय पुलिस घटनास्थल का जायजा लेना भी मुनासिब नहीं समझें.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है, हलांकि पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.