खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव स्थित वार्ड एक निवासी स्वर्गीय राम नारायण यादव व माता स्वर्गीय महोनियां देवी के पुत्र डॉ राजेन्द्र यादव को मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से गत 15 मार्च 2023 को पीएचडी की उपाधि मिली है. वे अस्थाई रुप से समस्तीपुर के धर्मपुर गांव में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं.
डॉ राजेन्द्र यादव की पत्नी ललिता कुमारी प्राथमिक विद्यालय योगीडिह दक्षिण भाग में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. जबकि उनके इकलौते पुत्र डॉ कुमार शानू मुगेंर सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. डॉ राजेंद्र यादव को पीएचडी की उपाधि की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों, रिश्तेदारों, ग्रामीणों व शिक्षाविदों में खुशी की लहर दौड़ गयी. उनके इस खुशी पर झंझारपुर, मधुबनी में पदस्थापित मनरेगा के कनीय अभियंता नरेश कुमार, शिक्षाविद प्रो जगदीश प्रसाद यादव, प्रो जय नारायण यादव, प्रो सुरेश यादव, जदयू नेता शंकर यादव, राजद नेता कैलाश यादव, रामप्रीत यादव, सुरेन्द्र यादव, भूवन कुमार प्रियरंजन, लालबाबू यादव सहित अनेक सामाजिक- राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व शिक्षा प्रेमियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है.