खोदावन्दपुर: बरियारपुर पूर्वी में श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारी को लेकर किया विचार विमर्श

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी गांव में गुरुवार को एबीसी चिमनी के निकट होने वाले श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया.इसकी जानकारी रामचरित मानस प्रचार संघ मंझौल के अनुमंडल उपमंत्री राम दास उर्फ मनोज ने दी. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को सुबह में कलश शोभायात्रा, 23 से महायज्ञ प्रारंभ किया जायेगा और एक मई को यज्ञ संपन्न हो जायेगा. कृपापात्र शिष्य मनोज कुमार दास ने बताया कि राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर के श्री श्री 1008 संत सिरोमणि रामसेवक दास शास्त्री जी महाराज विष्णु महायज्ञ के व्यवस्थापक हैं.उनके ही नेतृत्व में महायज्ञ का सभी कार्यक्रम किया जायेगा. ग्रामीण व संत महात्माओं ने एकजुट होकर इस महायज्ञ की तैयारी में जुटे हुए हैं. बैठक में नंदलाल महतो, यदुनंदन सिंह, परशुराम शरण, रामबली महतो, रामनंदन शरण, रामबदन महतो, रामभजन महतो, महेन्द्र महतो, महेश पासवान, रामेश्वर पासवान सहित अनेक लोग मौजूद थे.