खोदावन्दपुर: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प के साथ महिला दिवस समारोह का हुआ समापन, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर सागी पंचायत अंतर्गत सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रामा तिवारी एवं विद्यालय की चेयरमैन मंजु सनगही ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने कहा कि यह बात सही है कि 21वीं सदी के दहलीज पर पहुंचने के क्रम में महिलाओं के उत्थान के लिए देश और प्रदेश की सरकारों ने बहुत कुछ किया है. प्रधानमंत्री का नारा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के संकल्प को सरकार और समाज ने हाथों हाथ लिया है. इतने के बावजूद भी बेटियां आज भी कोख में मारी जा रही है, आए दिन बलात्कार, हत्या, दहेज उत्पीड़न एवं सामाजिक भेदभाव की समस्या से जुंझ रही है. इन समाजिक कुरीतियों को मिटाकर बेटियों को शिक्षित और स्वावलम्बी बनाकर ही उन्हें सशख्त किया जा सकता है. समाज और सरकार को इस दिशा में आगे आने की जरूरत है. इसमें हमारा और आप सब का भी सहयोग अपेक्षित है. कार्यक्रम को प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रामा तिवारी, खोदावंदपुर थाना के एसएई अर्चना झा, विद्यालय के निदेशक एस के सिंह, शिक्षिका उषा कुमारी सहित अनेक विद्वतजनों ने संबोधित किया. इस मौके पर नारी शिक्षा एवं सशक्तिकरण सहित समाज और देश के हित मे महिलाओं द्वारा किए गए बेहतर कामों की थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक, नृत्य, गीत, भाषण, कविता पाठ, भाव नृत्य सहित अनेकानेक मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गय. जिसका अवलोकन करते हुए लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना किया. कार्यक्रम में बच्चो को बेहतर तरीके से सुसज्जित कर विद्यालय भेजने वाली आधा दर्जन मां अमृता कुमारी, रूबी कुमारी, ममता कुमारी, प्रखंड में बेहतर कार्य प्रदर्शित करनेवाली आधा दर्जन महिलाओं में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, पुअनि अर्चना झा, स्वच्छता समन्वयक रामा तिवारी, डॉ रूपम कुमारी के अलावे अन्य को चेयरपर्सन मंजू सनगही द्वारा शॉल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के बाद लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मंच संचालन मुकेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन पूजा कुमारी ने किया.