खोदावंदपुर: बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध की सुरक्षा कर्मियों के लिए बनायी गयी झोपड़ी में लगी आग, बीड़ी या सिगरेट से आग लगने की हो रही चर्चा*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। संभावित बाढ़ के खतरे के समय बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध की सुरक्षा कर्मियों के लिए फफौत गांव में बनवायी गयी झोपड़ी में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गयी.देखते ही देखते आग की लपटों ने जोर पकड़ लिया और झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगने की घटना से घंटों अफरातफरी का माहौल बनी रहीं. आस-पास के दर्जनों लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना परिसर से फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ पहुंची पुलिस की मदद एवं स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. आग लगने का कारण बीड़ी या सिगरेट पीने के क्रम में किसी व्यक्ति द्वारा झोपड़ी पर उसके शेष बचे टुकड़े को फेंके जाने से यह घटना घटने की चर्चा जोरशोर से की जा रही है.स्थानीय लोगों से बताया कि तटबंध की सुरक्षा कर्मियों के लिए बनायी गयी झोपड़ी पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया, जबकि दो- तीन अन्य व्यक्तियों का आंशिक रुप से ही झोपड़ी जली है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की काफी तत्परता से आग को नियंत्रण कर लिया, नहीं तो घनी आबादी वाले गांव में इस तरह की घटना होने से एक बड़ी हादसे होने से कोई रोक नहीं सकता.